बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

नई दिल्‍ली:  भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को राज्‍यसभा के निर्वाचित सदस्‍य के रूप में शपथ ग्रहण की. नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए हैं. उन्‍हें उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्‍य के रूप में शपथ दिलाई. इस दौरान राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद रहे. 

जेपी नड्डा के शपथ ग्रहण की तस्‍वीरें उपराष्‍ट्रपति के आधिकारिक एक्‍स अकाउंट से पोस्‍ट की गई हैं. इसमें लिखा, “भारत के माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में श्री जगतप्रकाश नारायणलाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई.” 

जेपी नड्डा पिछली बार हिमाचल प्रदेश से राज्‍यसभा में पहुंचे थे. उन्‍होंने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश की सीट से राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था, जिसे उपराष्‍ट्रपति और राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने स्‍वीकार कर लिया था. इस बार नड्डा गुजरात से

बता दें कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल लोकसभा चुनावों को लेकर प्रचार में व्‍यस्‍त हैं. लोकसभा चुनावों के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और सातवें और आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होगी. मतदान का परिणाम 4 जून को आएगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here