बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 2 दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर रहेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के लिए रविवार से दो दिवसीय दौरे पर आज त्रिपुरा जाएंगे। इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि नड्डा ने कोविड महामारी के कारण दो बार राज्य का दौरा रद्द किया था।

त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव अभी अभी छह महीने दूर हैं, लेकिन भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य मंत्रिमंडल में हालिया बदलाव को देखते हुए उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे सुबह करीब 10.45 बजे महाराजा बीर विक्रम (एमबीबी) एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठकों के दौरान नड्डा अगले साल होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार करेंगे।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि रविवार को अगरतला में महाराजा बीर विक्रम हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा नड्डा का स्वागत किया जाएगा। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी, राज्य सरकार के कई मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हवाई अड्डे पर नड्डा का स्वागत करेंगे। इसके बाद नड्डा हवाई अड्डे पर ही भाजपा नेताओं, स्थानीय बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुनेंगे। 

हवाई अड्डे के बाहर भाजपा अध्यक्ष का जनजाति, मणिपुरी और बंगाली तरीके से पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस जाते समय विभिन्न स्थानों पर नड्डा के अभिनंदन में समारोह होंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि 28 से 29 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा आधा दर्जन से अधिक बैठकें करेंगे।

सोमवार को भाजपा अध्यक्ष सड़क मार्ग से उदयपुर, त्रिपुरा के लिए रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। नड्डा त्रिपुरा विश्वविद्यालय के पास डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। वह उदयपुर में ऐतिहासिक माताबारी मंदिर में प्रार्थना करेंगे और मंगला आरती में भाग लेंगे। इसके बाद नड्डा त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (TTAADC) मुख्यालय ख्वुनमलुंग में ‘जनजाति जनसभा’ नामक एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। यह अगरतला से 20 किलोमीटर दूर है। 

भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी प्रमुख राज्य के पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों के नेताओं, विधायकों और टीटीएएडीसी के सदस्यों, मंत्रियों, भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कई बैठकें करेंगे। वह आदिवासी विधायकों और भाजपा की सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।

त्रिपुरा में भाजपा को लग चुका है झटका
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। आदिवासी नेता हंगशा कुमार आदिवासी से संबंधित एक प्रमुख विपक्षी दल तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) में शामिल हो गए हैं। भाजपा और उसके सहयोगी आईपीएफटी के लगभग 6,500 आदिवासियों के साथ हंगशा कुमार उत्तरी त्रिपुरा के मानिकपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में टीआईपीआरए में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here