‘बेटी बचाओ’ की बात करती है भाजपा, लेकिन बिलकिस के दोषियों को छोड़ देती है: ममता बनर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिलकिस बानो केस में दोष‍ियों की र‍िहाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा क‍ि बीजेपी के नेता ‘बेटी बचाओ’ की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने बिलकिस बानो मामले में शामिल लोगों को छोड़ दिया। ममता बनर्जी ने उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा क‍ि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे (BJP) कर सकते हैं तो मुझे गिरफ्तार कर लें। ममता ने कहा क‍ि बीजेपी, केंद्रीय एजेंसियों और काले धन का इस्तेमाल निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है। बीजेपी जवाब दे कि निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए उसके पास पैसा कहां से आ रहा है।

इससे पहले टीएमसी की महिला शाखा के सदस्यों ने बीते शुक्रवार को पूरे पश्चिम बंगाल में सड़कों पर प्रदर्शन किया था। ममता सरकार के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा था कि दोषियों को रिहा करना एक खतरनाक मिसाल है। उन्होंने कहा था क‍ि हमें शर्म आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘नारी शक्ति’ और महिलाओं को सम्मान देने की बात करते हैं। फिर भी, गुजरात में उनकी पार्टी के सदस्य जघन्य अपराध के दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हैं।

ब‍िलक‍िस बानो केस में दोष‍ी र‍िहा
दरअसल गुजरात दंगों के दौरान तीन मार्च, 2002 को दाहोद में भीड़ ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में ब‍िलक‍िस बानो की तीन साल की बेटी सालेहा भी शामिल थी। घटना के समय ब‍िलक‍िस बानो गर्भवती थी और वह सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई थीं। इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराते हुए उम कैद की सजा सुनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here