बीजेपी का केजरीवाल को तंज, यमुना की निर्मलता की बात करने वाले साबरमती रिवर फ्रंट देखें

भाजपा ने सोमवार को दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा और यमुना की सफाई समेत कई मुद्दों पर घेरा। पार्टी नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, यमुना की सफाई और घर-घर साफ पानी पहुंचाने के दावे खोखले हैं। वे गुजरात दौरे पर हैं। यमुना  की निर्मलता की  बात करने वालों को ‘साबरमती रिवर फ्रंट’ देख कर आना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बताते हैं कि उनके द्वारा बनाए 1000 मोहल्ला क्लीनिक ‘वर्ल्ड क्लास’ है जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या सिर्फ 200 है। मोहल्ला क्लीनिक, यमुना सफाई, दिल्ली परिवहन व्यवस्था, घर-घर स्वच्छ जल के वीडियो दिखा कर गुप्ता ने कहा ये सभी फर्जी हैं। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जलमंत्री सत्येन्द्र जैन झूठ बोलते रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे साफ पानी देंगे। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल 20 लाख नौकरी देने की बात करते थे। जबकि आरटीआई के माध्यम से पता चला है कि पिछले सात सालों में 440 लोगों को रोजगार दे पाए हैं। सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रयागराज, वराणसी घाट का सौंदर्यीकरण किया है तो वहीं यमुना सफाई पर करोड़ों खर्च कर दिल्ली सरकार ने गंदा नाला बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here