सीएम को जेल में डालकर महिलाओं का एक हजार रोकना चाहती है भाजपा: सुनीता केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की महिलाओं को जल्द एक हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इसकी घोषणा की है और मुख्यमंत्री इसे दिलवाकर रहेंगे। भाजपा ने इस मदद को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है। 

रविवार को सुनीता केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के देवली विधानसभा में रोड शो करने पहुंची। यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में आप के पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा चाहे कुछ भी कर लें। आपके सीएम शेर हैं और अपनी माताओं-बहनों को हजार रुपए महीना देकर ही दम लेंगे। अभी तक किसी कोर्ट ने केजरीवाल को दोषी नहीं माना है। ये कहते हैं कि जब तक जांच चलेगी, तब तक जेल में रहना पड़ेगा।’

मांगा था समाज सेवा के लिए साथ
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी शादी के 30 साल हो गए। जब हमारी शादी तय हुई तो उन्होंने मुझसे एक ही सवाल पूछा कि मेरे समाज सेवा करने से तुम्हें कोई दिक्कत तो नहीं होगी। वह आम आदमी की जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं। 2011 में लोगों के हक के लिए दो बार लंबे-लंबे अनशन किए। केजरीवाल को पिछले शुगर है और रोजाना इंसुलिन ले रहे हैं। डॉक्टर्स ने अनशन के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने जनता के हक के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। अभी अरविंद केजरीवाल जे गए तो इन्होंने उनकी इंसुलिन बंद कर दी। उनका शुगर लेवल 300 के ऊपर पहुंच गया।’

दिल्ली को दी सुविधाएं
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में बिजली 24 घंटे फ्री कर दी। सरकारी स्कूल अच्छे किए, मोहल्ला क्लीनिक बनाए अब और सुविधा भी देंगे।’

शरीर पर पेंट करवाकर पहुंचे समर्थक
रविवार को दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के तीसरे रोड शो में समर्थक शरीर पर पेंट करवाकर, पार्टी के झंडे लेकर पहुंचे। इसके अलावा लोग जेल की सलाखों में कैद अरविंद केजरीवाल का पोस्टर भी हाथ लिए दिखे। रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे और घरों की बालकनी और छतों पर बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी दिखीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here