राजेन्द्र नगर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, आदेश गुप्ता ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली : राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पूरे तरीके से मोर्चा खोल दिया है. चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ बड़े स्तर पर बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर समेत बीजेपी के कई नेता एक साथ मंच पर दिखे. राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बाहरी बनाम घर का मुद्दा उठा रही है. पानी और शराब नीति को लेकर भी आप को घेरती हुई नजर आ रही है.

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव के लिए 6 जून यानी सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी तीनों की तरफ से चुनावी दंगल में उतरने वाले प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग चुकी है. इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में राजेंद्र नगर से ही बीजेपी के क्षेत्रीय नेता राजेश भाटिया को उतारा गया है. वह राजेंद्र नगर वार्ड से 2012 से लेकर 2017 तक पार्षद रह चुके हैं.

वह बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के काफी करीबी माने जाते हैं.इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, सांसद गौतम गंभीर, सांसद मनोज तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह प्रदेश, अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत दिल्ली बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुद्ध नगर से आम आदमी पार्टी के नेता दीपक राणा ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है. आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राजेंद्र नगर का कोई भी उम्मीदार नहीं मिला. इसलिए उन्हें बाहर से दुर्गेश पाठक को लाना पड़ा है. बीजेपी निश्चित तौर पर भारी मतों के अंतर से उपचुनाव जीतने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here