जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास ब्लास्ट, सेना का पोर्टर शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोट में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम को नौशेरा सेक्टर के मकरी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से राजेश कुमार का शव बरामद कर लिया गया है.

नौशेरा पुलिस ने कहा कि कुमार नौशेरा में नियंत्रण रेखा के पास सरयाह गांव का निवासी था और सेना में पोर्टर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने बताया की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. इससे पहले 18 जनवरी को भी नौशेरा इलाके में लैंडमाइन विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद और दो जवान घायल हो गए थे.

विस्फोट में एक सैनिक शहीद

जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन की निगरानी क्षेत्र में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुई. जब विस्फोट हुआ तो तीनों जवान एलओसी पर ड्यूटी कर रहे थे.

घायलों का चल रहा इलाज

बता दें कि धमाके के बाद एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया था, जबकि दो घायलों को तत्काल हवाई मार्ग से उधमपुर कमांड हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बनाई गई हैं. बारिश के कारण इनकी स्थिति बदल जाती है और कभी-कभी हादसे हो जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here