श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के पास धमाका, आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की पार्किंग में बुधवार को एक पर्यटक वैन के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने से इसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही एक टैंपों ड्राइवर इसकी चपेट में आ गया। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने इसकी जिम्मेदारी ली है। ये संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला। उन्होंने कहा कि विस्फोट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here