भाजपा सीईसी की बैठक में राजस्थान-तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर हुआ मंथन

भाजपा राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए आज बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में बुधवार को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में दोनों राज्यों के लिए शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा हुई। अधिकांश सीटों पर नामों को लेकर सहमति बन गई है। गुरुवार को दोनों चुनावी राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।

पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेता शामिल हुए। सीईसी बैठक के पहले चरण में राजस्थान विधानसभा चुनाव और बची हुई 76 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर विचार-विमर्श हुआ, जबकि दूसरे चरण में तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई।

राजस्थान की 76 सीटों पर चर्चा के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई नेता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा राजस्थान के लिए आज यानी गुरुवार को 40 से 50 सीटों की सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के आवास पर बाकी सीटों पर चर्चा हुई। राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को चुनाव होगा। भाजपा ने अभी तक 76 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने राज्य में सात सांसदों को मैदान में उतारा है।

तेलंगाना में 40 से 45 सीटों पर उम्मीदवारों की हो सकती है घोषणा
भाजपा सीईसी की बैठक में 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई। पार्टी ने राज्य में अब तक 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। सूत्रों के मुताबिक जनसेना पार्टी को 8-10 सीटें दिए जाने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि भाजपा गुरुवार को 40 से 45 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। उन्होंने बताया कि सूची में ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को प्रमुखता मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here