ब्रजेश पाठक बोले- सड़ी हुई मिठाई दूसरे डिब्बे में पैक होने जैसा है इंडी गठबंधन

हरदोई लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी और भाजपा है तो दूसरी तरफ वाले सड़ी हुई मिठाई दूसरे डिब्बे में पैक करके लाए हैं। पहले यूपीए वन, यूपीए टू और अब इंडी गठबंधन। यह बवाली लोग हैं और भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हैं। यह लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं।

शहर के नारायण धाम में आयोजित सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने पूरा भाषण हरदोइया भाषा में दिया। कहा कि शौचालय बनवाकर मोदी ने महिलाओं को इज्जत से जीने का हक दिया है। आयुष्मान भारत योजना, जनधन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना का जिक्र भी उन्होंने अपने बचपन के उदाहरणों के साथ किया। रविवार को ही घोषित भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आवासीय योजनाओं और आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।

सूबे की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अब जनता नहीं गुंडे डरते हैं। गुंडों की तो अब लप्प लप्प होती है। गले में तख्ती लटकाकर गुंडे खुद थाने पहुंचते हैं कि हम सब्जी बेच लेंगे पर अपराध नहीं करेंगे।वहीं, विकास कार्याें का जिक्र करते हुए कहा कि सब सड़कें लपलपऊंआ हो गई हैं। सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह और राजीव रंजन मिश्र, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

संचालन जिला महामंत्री ओम वर्मा और जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सोशल मीडिया सेल के क्षेत्रीय संयोजक आयुष वाजपेयी, जिला संयोजक प्रद्युमन आनंद मिश्रा, आईटी सेल के जिला संयोजक सौरभ सिंह गौर, भाजपा के जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा और सतेंद्र राजपूत भी मंच पर मौजूद रहे।

जय प्रकाश के लिए बोले… सीधो साधो आदमी हई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हियन के लोग भाग्यशाली हईं। जय प्रकाश जईसो सांसद मिलो। सीधो साधो आदमी हई। मरकहिया गाय नाई हई। कोई केेरे खुड़पेच नाई कत्ति। अबकी जीत केरो रिकॉर्ड बनवाइ देऊ। इनके संग हम फ्री हईं, जईसे नुमाइश खतम होन बेरा एक चीज संग एक फ्री मिल्ति। उंघे मिश्रिख घांईं देखि लियऊ। छोटो भाई हूनऊ लड़ि रहो। उनका इशारा भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत की तरफ था।

आंबेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, रैली में हुए शामिल
डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, तो डाक बंगले के सामने पार्क में आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर जाते समय रास्ते में आंबेडकर जयंती पर निकल रही रैली में भी कुछ देर शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here