ब्रांड ट्रूक ने अपने नए ईयरबड्स Truke BUDS PRO ANC को भारत में किया लॉन्च

मौजूद संगीत के दीवानों के लिए वाकई यह एक खुशखबरी है। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए ब्रांड ट्रूक (Truke) ने अपने नए ईयरबड्स Truke BUDS PRO ANC को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन के साथ आने वाला Truke BUDS PRO ANC सबसे सस्ता ईयरबड्स है। Truke BUDS PRO ANC की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है।

यह ईयरबड्स हाइब्रिड-एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (एएनस) के साथ 30 डीबी नॉयस कैंसलेशन के साथ मिलता है। इसमें क्वॉड-माइक ईएनसी का सपोर्ट है जिसे लेकर कॉलिंग के दौरान बेस्ट कॉलिंग एक्सपेरियंस का दावा किया गया है। Truke BUDS PRO ANC में 12.4 एमएम का टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स है।

यह ईयरबड्स 50 एमएस की लेटेंसी के साथ डेडिकेटेड गेमिंग मोड से लैस है। इन ईयरबड्स को इंस्टेंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे ब्लूटुथ 5.2 के साथ तेज कनेक्शन मिलता है। Truke BUDS PRO ANC के चार्जिंग केस में डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ 48 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है।

Truke BUDS PRO ANC के प्रत्येक बड्स की बैटरी लाइफ को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा है। Truke BUDS PRO ANC के साथ फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम का दावा है। इसके अलावा इन ईयरबड्स पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here