रुड़की में एक ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। रविवार को रसूलपुर फोरलेन के किनारे काली पन्नी में लिपटा एक शव बरामद हुआ। मृतक का सिर पत्थर से बुरी तरह कुचला गया था और गले में बेल्ट बंधी हुई थी।
मृतक की पहचान
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मुन्ना है, जो गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव का निवासी था और ई-रिक्शा चलाता था। वह शुक्रवार दोपहर से लापता था। पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन के किनारे काली पन्नी में बंधा एक शव पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को देखने पर पता चला कि पहचान मिटाने के लिए शरीर पर तेजाब डाला गया है। शव का सिर भारी पत्थर से कुचल दिया गया था।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे के कारणों और हत्यारों की तलाश के लिए जांच जारी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।