उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) द्वारा हाईस्कूल सुधार (इंप्रूवमेंट) और कंपार्टमेंट परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र केवल 10 जून तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद न तो कोई नया आवेदन स्वीकार किया जाएगा और न ही तिथि को बढ़ाया जाएगा। आवेदन के लिए परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना अनिवार्य है।
कौन कर सकता है आवेदन?
हाईस्कूल में जिन छात्रों की एक विषय में असफलता हुई है, वे उस विषय में सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र केवल किसी एक विषय के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 256.50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए दिशा-निर्देश
इंटरमीडिएट स्तर पर मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि विषय वाले छात्र भाग एक या भाग दो में से किसी एक में असफल होने पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के विद्यार्थी किसी एक ट्रेड विषय के प्रश्नपत्र में फेल होने पर कंपार्टमेंट में शामिल हो सकते हैं। इंटर के छात्रों को 306 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
चालान और आवेदन प्रति जमा करना अनिवार्य
परीक्षा शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से निर्धारित मद में जमा किया जाना है। चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रति संलग्न कर उसे अंतिम तिथि (10 जून) के तीन दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
हाईस्कूल में जिन छात्रों ने लिखित अथवा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) दोनों में से किसी एक या दोनों में असफलता पाई है, उन्हें उन सभी हिस्सों की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा। इंटरमीडिएट के मामले में भी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा दोनों में असफल परीक्षार्थी को दोनों ही भागों की परीक्षा देनी होगी। यदि कोई छात्र केवल एक भाग में फेल हुआ है, तो वह उसी में शामिल हो सकता है, लेकिन छात्र चाहें तो अपनी इच्छा से दोनों भागों में भी परीक्षा दे सकते हैं।