मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में एक पालतू कुतिया ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने मालिक के परिवार की जान बचा ली, लेकिन खुद ज़िंदगी की जंग हार गई। यह घटना 2-3 मई की रात करीब तीन बजे की है, जब घर में सभी सदस्य गहरी नींद में थे।
रात के सन्नाटे में अचानक एक जहरीला सांप घर में घुस आया। तभी घर की पालतू डॉगी मिनी की नजर उस पर पड़ी। बिना एक पल गंवाए उसने सांप पर हमला कर दिया और उसे पकड़ लिया। इस दौरान सांप ने मिनी को कई बार डंस लिया, लेकिन उसने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि बाकी लोग जाग नहीं गए।
मिनी के भौंकने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन जाग गए और कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी पालतू डॉगी सांप से भिड़ी हुई थी। आनन-फानन में परिजनों ने सांप को पकड़कर एक प्लास्टिक डिब्बे में बंद कर दिया और फिर उसे जंगल में छोड़ आए।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल मिनी को तत्काल पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां इलाज के बाद भी उसकी हालत नहीं सुधरी और अगले दिन उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय किसान कल्लू के परिवार के अनुसार, मिनी की बहादुरी ने पूरे परिवार को संभावित खतरे से बचा लिया। परिवार ग़मगीन है, लेकिन उन्हें गर्व भी है कि उनका पालतू जानवर आख़िरी दम तक उन्हें बचाने के लिए डटा रहा।