सोनिया गांधी शिमला प्रवास के बाद दिल्ली रवाना

करीब एक हफ्ते के प्रवास के बाद कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को शिमला से दिल्ली लौट गईं। उन्होंने पहले सड़क मार्ग से चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की यात्रा की, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता उन्हें विदा करने एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची के पुत्र और कांग्रेस नेता मनजीत खाची भी मोहाली तक मौजूद रहे।

शनिवार को शिमला में सोनिया गांधी की तबीयत थोड़ी बिगड़ गई थी। ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत के बाद उन्हें रूटीन जांच के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया था, जहां जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उन्हें विश्राम की सलाह देते हुए वापस भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here