अयोध्या में 5 जून को रैली करने वाले थे बृजभूषण, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आगामी 5 जून को अयोध्या में प्रस्तावित जन चेतना महारैली रद्द कर दी है। भाजपा सांसद ने इस संबंध में बयान जारी किया है। प्रशासन ने रैली के लिए अनुमति नहीं दी है।

जारी किए गए बयान में कहा है कि प्रिय शुभचिंतको… मैं 28 साल से आपके स्नेह से लोकसभा सदस्य के रूप मे एक संवैधानिक पद पर हूं। सत्ता और विपक्ष मे रहते हुए मैने सदैव जाति, सम्प्रदाय और सभी धर्म के लोगो को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की है। इन्ही कारणों से मेरे राजनैतिक विरोधी और उनके दल मुझ पर झूठे आरोप लगाते रहे हैं।

वर्तमान घटनाक्रम मे कुछ राजनैतिक दल अपना भविष्य तलाश रहे है और जगह- जगह सभा करके प्रान्तवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को भड़काकर सामाजिक सौहार्द्र खराब करने मे लगे हैं। मैं राष्ट्रद्रोही ताकतों को सामाजिक समरसता खराब करने का मौका मिले मै इसका पक्षधर नहीं हूं। समाज मे फैलती बुराई पर  चिंतन करने के लिये पूज्य संत 5 जून को अयोध्या मे एक संत सम्मलेन करना चाहते थे लेकिन अभी पुलिस आरोपों की जांच कर रही है इसलिए उच्चतम न्यायालय के सम्मान मे पूज्य संतो के परामर्श पर उनकी आज्ञा का पालन करते हुए ‘जन चेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो’ कार्यक्रम स्थगित किया गया है। मर्यादित तरीके से सभी धर्मों, जातियों और प्रांतो के लाखों समर्थकों, शुभचिंतकों ने इस मुद्दे पर मेरा समर्थन किया है इसलिए सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका ऋणी रहेगा।

बता दें कि अयोध्या प्रशासन ने भी धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए भाजपा सांसद को रैली के लिए अनुमति नहीं दी थी। अब इस संबंध में भाजपा सांसद ने खुद भी एलान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here