ब्रिटेन: दिवाली से पहले पीएम सुनक ने की विशेष कार्यक्रम की मेजबानी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने ऋषि सुनक ने दिवाली से पहले 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की। उन्होंने ब्रिटेन और दुनियाभर में हिंदू समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और कई विशेष मेहमान शामिल हुए। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की ओर से एक्स पर लिखा गया, ‘ आज रात प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने अंधेरे पर प्रकाश की विजय का उत्सव दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया। ब्रिटेन और दुनियाभर के लोगों को शुभ दिवाली!’

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में सुनक और मूर्ति अपने आधिकारिक आवास पर पारंपरिक दीपक जलाते हुए दिखे। उनकी तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक दिवाली पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है।

Diwali 2023 PM Sunak Hosts Special Event Ahead of Diwali Extends Diwali Greetings to All

ऋषि सुनक पंजाबी मूल के हैं और हिंदू धर्म का अनुसरण करते हैं। उनका जन्म साउथेम्प्टन में हुआ था। वे यहां के मंदिर में नियमित रूप से जाते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान सुनक दंपती ने दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि मैं एक गौरवांवित हिंदू हूं। इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है। मैं ऐसा ही हूं। हमने अभी रक्षा बंधन मनाया। मेरी बहनों ने मुझे राखियां भेजी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here