भाजपा विधायक के बहनोई के भाई की मौत, बदमाशो ने की अंधाधुंध फायरिंग

कीडगंज में भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बहनोई व चाट कारोबारी संदीप उर्फ भोले गुप्ता और भाई विशाल गुप्ता उर्फ राजन के ऊपर गुरुवार को बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शुक्रवार की भोर में घायल राजन गुप्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। बवाल की आशंका को देखते हुए पूरा मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि कीडगंज में भाजपा विधायक संजय गुप्ता के बहनोई व चाट कारोबारी संदीप उर्फ भोले गुप्ता (48) पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसमें वह और उनके भाई विशाल उर्फ राजन (36) के अलावा ग्राहक रामजी (52) और वहां से गुजर रहा छात्र नारायण तिवारी (18) जख्मी हो गए।

सभी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां राजन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। शुक्रवार की भोर में उपचार के दौरान राजन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के बाद एक मकान को आग के हवाले कर दिया। गोलीबारी करने का आरोपी आबकारी विभाग का निलंबित सिपाही घटना के बाद से अपने साथी समेत फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दौड़ाकर मारी थी गोलियां
इस घटना में एक खास बात यह रही कि जांच की बात कहकर जिस सीसीटीवी फुटेज को मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर बेहद गोपनीय बताते रहे। वह देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज में घटना की तस्वीर पूरी तरह से कैद है। जिसे देखने से पता चलता है कि विधायक के बहनोई संदीप व उनके भाई राजन को दौड़-दौड़ाकर गोली मारी गई। 31 सेकंड के इस फुटेज की शुरुआत में दोनों भाइयों से आरोपियों की नोकझोंक होते दिखाई देती है।

इसके बाद अचानक एक युवक पिस्टल निकाल लेता है और देखते ही देखते फायरिंग शुरू कर देता है। दोनों भाई बचने के लिए भागते हैं तो आरोपी दौड़ाकर उन पर गोलियां बरसाता है। गोली लगने के बाद एक भाई जमीन पर गिर पड़ता है तो वह दूसरे पर गोलियां बरसाने लगता है। इसके बाद वह वापस आकर दूसरी ओर जमीन पर गिरे भाई पर एक और गोली दागता है। फिर वह गली की ओर भाग निकलता है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य युवक के हाथ में भी असलहा दिख रहा है। हालांकि उसने फायरिंग की या नहीं, यह फुटेज से साफ नहीं है।


संदीप कीडगंज स्थित बीच वाली सड़क पर रहते हैं। उनका चाट व मिठाई का पुश्तैनी कारोबार है और घर के अगले हिस्से में ही वह दुकान चलाते हैं। रोज की तरह बृहस्पतिवार शाम को भी वह छोटे भाई राजन के साथ दुकान पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान वहां दो हमलावर पहुंचे और संदीप को ललकारते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों पक्षों के बीच चल रहा है पुराना विवाद
इसमें दोनों भाइयों के अलावा दुकान पर खड़ा ग्राहक रामजी निवासी कीडगंज और वहां से गुजर रहा प्रतियोगी छात्र नारायण जख्मी हो गए। जिसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। संदीप के कंधे, राजन के माथे और रामजी व नारायण के पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। यह भी चर्चा है कि विवाद की वजह भुक्तभोगी की दुकान के सामने स्थित एक मकान है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here