इंदौर में तैयार हुई बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर

इंदौर। सुरक्षा बल के इंदौर स्थित केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय में प्रशिक्षण के पश्चात बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर तैयार हुई। बीएसएफ की पंजाब यूनिट में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात सुमन कुमारी इंदौर के बीएसएफ परिसर में संचालित आठ सप्ताह के स्नाइपर प्रशिक्षण कोर्स में एकमात्र महिला थीं। इस कोर्स में 57 पुरुष भी शामिल थे।

आतंकी व अपराधियों को बंदूक के अचूक निशाने से मार गिराने व विशेष आपरेशन में स्नाइपर की अहम भूमिका होती है। प्रशिक्षण के बाद निर्धारित दूरी से ये स्नाइपर एसएसजी सहित अन्य बंदूक से सटीक निशाना लगाने में सक्षम होते हैं।

पहचान छुपाकर कार्रवाई करने का विशेष प्रशिक्षण

इसके अलावा इन्हें दुर्गम परिस्थितियों में अपनी पहचान छुपाकर कार्रवाई करने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। सुमन कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान कड़ी मेहनत कर यह मुकाम पाया। स्नाइपर कोर्स के समापन के पश्चात बीएसएफ ने अपने एक्स अकाउंट से पहली महिला स्नाइपर की जानकारी साझा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here