फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे का 4.5 करोड़ का होटल कुर्क

बसपा नेता अनुपम दुबे का ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम पैलेस होटल प्रशासन ने सोमवार को कुर्क कर लिया। 4.5 करोड़ के आलीशान होटल में ताले डलवाकर सील लगा दी गई। कार्रवाई के दौरान पूरा इलाका छावनी बना रहा। फतेहगढ के कसरट्टा मोहल्ला निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे, मैनपुरी की जेल में इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और ठेकेदार शमीम की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उस पर रासुका, गैंगस्टर समेत 45 मुकदमे दर्ज हैं।

सोमवार सुबह तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय लालगेट पर पहुंचीं और यहां से पुलिस, पीएसी व राजस्व टीम के साथ ढोल नगाड़े से मुनादी कराते हुए बसपा नेता के आलीशान होटल पर पहुंचीं। लगभग 9 बजे अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे यहां पहुंची और कार्रवाई का विरोध किया। मीनाक्षी दुबे ने कहा कि होटल पर एसबीआई का लोन है, कैसे कुर्क कर रहे हो। किस्त कैसे जमा होगी। इस दौरान उनके वकील भी साथ रहे। हालांकि उनकी एक न चली। पुलिस ने होटल में लगे कैमरे और डीवीआर को कब्जे में लिया तो वकीलों ने विरोध किया।

पुलिस ने कहा कि इसे यहीं सील किया जाए। इस पर तहसीलदार ने डीवीआर होटल में ही सील किए। जो अभिलेख लिए गए उन्हें भी होटल में ही रखवा दिया गया। 16 कमरों के साथ मेन गेट पर भी ताला लगवाकर सील लगाई गई। करीब चार घंटे तक कार्रवाई चली। इस बीच वीडियोग्राफी भी कराई गई। तहसीलदार ने बताया कि होटल को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here