बसपा सांसद बोले- हमारा मुकाबला पाकिस्तानी टीम से था, इस्लाम से नहीं

सहारनपुर। भारत के शिक्षित मुसलमानों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों में पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने इस बयान पर कि टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की भारत पर जीत, विश्व के पूरे इस्लाम धर्म की जीत है ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सहारनपुर के बसपा सांसद फजर्लुरहमान कुरैशी ने पाकिस्तान के गृहमंत्री को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला इस्लाम धर्म से नहीं बल्कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से था। मैच में हार-जीत टीम की होती है धर्म की नहीं। भारत के मुसलमान सच्चे देशभक्त हैं और उनकी पूरी सहानुभूति और हमदर्दी अपने देश के साथ है पाकिस्तान के साथ नहीं है। फजर्लुरहमान कुरैशी ने कहा कि यदि शेख रशीद की बात को माना जाए तो इसका एक अर्थ यह भी निकाला जा सकता है कि पिछले 12 मुकाबलों में भारत के हाथों पाकिस्तान की जो शर्मनाक हार हुई है वह दुनिया के आलीमी इस्लाम की हार थी। उन्होंने पाकिस्तान के नेतृत्व को चेताया कि वे अपनी हदों में रहें और भारत के प्रति दुष्प्रचार और घृणा फैलाना बंद करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here