यूपी में 23 मई से शुरू होगा बजट सत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र (Assembly Budget Session) 23 मई से शुरु होगा। कैबिनेट (Cabinet ) ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस सत्र में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सालाना बट पेश किया जाएगा। इससे पहले विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश सरकार ने चार महीनों के लिए जरुरी खर्चों का पूरक बजट पेश किया था।

उत्तर प्रदेश के पांच छोटे शहरों में बने हवाई अड्डों (Airports) की देखरेख का काम एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) करेगी। प्रदेश सरकार इन हवाई अड्डों के अनुरक्षण पर सालाना 7 करोड़ रुपए खर्च करेगी। अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और म्योरपुर (सोनभद्र) के इन हवाई अड्डों का संचालन जल्द शुरु होगा।

हवाई अड्डों के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में पांच शहरों के हवाई अड्डों के अनुरक्षण के लिए एएआई से करार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि छोटे हवाई अड्डों के विकास और संचालन के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।

7 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मेंटेनेंस पर खर्च करेगी यूपी सरकार

प्रदेश सरकार पांच हवाई अड्डों के अनुरक्षण और विकास के लिए एएआई से एमओयू करेगी। अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डों के विकास और संचालन के सम्बंध में एएआई द्वारा एग्रीमेंट पर राज्य सरकार की सहमति दी गई है। इस एमओयू के बाद अब यह सभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे और प्रदेश सरकार इसके लिए 7 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मेंटेनेंस पर खर्च करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here