दिल्ली विधानसभा में कल पेश किया जाएगा बजट, केंद्र ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली विधानसभा में कल बजट पेश किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 11 बजे विधानसभा का सत्र लगेगा और तभी बजट पेश किया जाएगा. वैसे तो दिल्ली का 2023-24 का बजट आज पेश किया जाना था. लेकिन केंद्र सरकार के रोक लगाने के बाद आज बजट पेश नहीं हो सका और इसे अब कल विधानसभा में पेश किया जाएगा. 

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि बजट की फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय को उसकी स्वीकृति के लिए फिर से भेजी गई. इसके बाद गृह मंत्रालय ने बजट को मंजूरी दे दी है और दिल्ली सरकार को यह बता दिया गया है.

दिन भर हुआ बवाल 

बजट को लेकर दिन भर हुए बवाल के बाद दोपहर में गृह मंत्रालय ने इस बजट को मंजूरी दे दी. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विज्ञापन, पूंजीगत व्यय पर खर्च और आयुष्मान भारत जैसे मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगते हुए इस बजट को आज पेश किए जाने पर रोक लगा दी थी.

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया था. इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि केंद्र ने आज विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि प्लीज बजट मत रोकिए.आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है. अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए.

गृह मंत्रालय ने इस वजह से रोका था बजट

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार के बजट का मात्र 20% पूंजीगत व्यय पर खर्च करने का प्रस्ताव है. यह राशि देश की राजधानी और महानगर दिल्ली के लिए पर्याप्त नहीं है. केजरीवाल सरकार दो साल में प्रचार प्रसार पर खर्च को दो गुना कर चुकी है, इस पर एलजी ने स्पष्टीकरण मांगा था. आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को न मिलने पर एलजी ने स्पष्टीकरण मांगा था.

मंजूरी मिलने के बाद बरसे केजरीवाल

इसके बाद जब केंद्र की ओर से इस बजट को मंजूरी दी गई तो सीएम केजरीवाल ने विधानसभा से हमला बोला. बजट विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया. बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है. ये देश के संविधान पर हमला किया गया है. केजरीवाल ने कहा, नियम के मुताबिक LG सिर्फ ठप्पा लगाएंगे, वो आपत्ति या ऑब्जरवेशन नहीं दे सकते. एलजी फाइल पर कुछ लिखते हैं तो वह संविधान के खिलाफ है.

बजट रोकना सिर्फ इनका अहंकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक बजट को रोका जाना सिर्फ केंद्र सरकार और एलजी का अहंकार था. इसके अलावा बजट को रोकने का कोई और उद्देश्य नहीं था. सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे बस इतना चाहते थे कि हम आकर उनके सामने झुकें. तो हम तो जनता के भले के लिए झुकने को भी तैयार हैं. आप देर आए दुरुस्त आए. केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार ने हमारा बजट पास कर दिया है. पहले ही पास कर देते, इतना बखेड़ा करने की क्या जरूरत थी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here