बुलंदशहर: पटाखे बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा, पिता को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकती रही मासूम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा थानाक्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे बेच रहे एक व्यवसायी की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस पटाखा कारोबारी से हाथापाई कर उसे हिरासत में लेती नजर आ रही है. वहीं, कारोबारी की मासूम बेटी लगातार पुलिस के आगे गिड़गिड़ाती व गाड़ी पर सिर पटकती दिखाई दे रही है. वह पहले तो पिता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की पुलिस से गुहार लगाती है, फिर देर तक सिर पटक-पटककर रोती रही, लेकिन पुलिस को उस पर तरस नहीं आया.

यह घटना शुक्रवार को उस समय की है, जब उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में दिए जलाने का कीर्तिमान रचने में व्यस्त थी. इस घटना का वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला. वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि पहले पटाखों के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है, उसके बाद जब विक्रेता अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर पटाखे खरीद लेते हैं तो बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

पुलिसिया कार्रवाई

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और अपनी भद पिटती देख बुलंदशहर पुलिस हरकत में आई. इस मामले में बच्चे के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने के आरोप में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिठाई लेकर पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे और उसकी बच्ची को मिठाई खिलाई और उसके साथ दिवाली मनाई.

दरअसल यह मामला खुर्जा कोतवाली के ग्राम मुंडाखेड़ा चौराहे का है. यहां पुलिस को पटाखा बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद कार्रवाई करने गई टीम के साथ दुकानदारों की नोकझोंक हो गई. एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह देखकर दुकानदार की बेटी पुलिस वाहन पर सिर पटकती रही. लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद देर रात बुलंदशहर पुलिस ने पटाखा कारोबारी के परिवार और बच्ची के साथ मिठाइयां बांटकर धनतेरस मनाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here