माफिया मुख्तार के करीबी के मकान और गाजीपुर में कॉलेज की बाउंड्री पर चला बुलडोजर

मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों, रिश्तेदारों और परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को मुख्तार के बड़े भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित विद्यालय की चाहरदीवारी को ध्वस्त कराया गया। साथ ही माफिया मुख्तार के करीबी हिस्ट्रीशीटर कमलेश सिंह के फुल्लनपुर स्थित मकान को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कमलेश की मौत हो चुकी है। इस दौरान प्रशासन-पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

मौजा रसूलपुर जमाल देहाती स्थित डा. एमए अंसारी इंटरमीडिएट कॉलेज यूसुफपुर की चाहरदीवारी का निर्माण ग्राम सभा और राज्य सरकार की भूमि पर किया गया था। इसे लेकर 16 जून 2021 को क्षेत्रीय लेखपाल ने बेदखली का वाद दायर किया था। तब कॉलेज के प्रबंधक सांसद अफजाल अंसारी को नोटिस जारी की गई थी।

कई माह बाद भी नोटिस का जवाब नहीं आया। 23 जुलाई 2021 भूमि से अवैध कब्जा हटाने का आदेश तहसीलदार न्यायिक की अदालत ने दिया। रविवार को एडीएम एके सिंह, एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी, एसपी ग्रामीण सहित राजस्व एवं पुलिस टीम ने पहुंचकर चाहरदीवारी को ध्वस्त कराया। ग्राम सभा एवं राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। 

बिना नक्शा पास कराए दो मंजिला मकान

सैदपुर कोतवाली के डहन निवासी मृतक कमलेश सिंह द्वारा मुहल्ला गोड़ा देहाती फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई थी। जिस पर बिना नक्शा पास कराए दो मंजिला मकान बनवाया। इसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। विपक्षी की सुनवाई के बाद नियत प्राधिकारी ने बीते 18 अगस्त 2021 को मकान गिराने का आदेश दिया था।

मुहम्मदाबाद और शहर कोतवाली में ध्वस्तीकरण की हुई कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात थी। इस संबंध में एडीएम एके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। मुहम्मदाबाद स्थित इंटर कॉलेज प्रशासन द्वारा सरकारी और ग्राम सभा की भूमि पर चाहर दीवारी का निर्माण कराया गया था। वहीं फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास बिना मानचित्र स्वीकृत दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था। दोनों जगहों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here