मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग पर साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटना ग्रस्त

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब चरथावल इलाके में 40 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस साईकिल सवार बच्चे को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, गमिनियत ये रही कि इस हादसे में बस सवार 20-25 यात्री मामूली चोट लगने से घायल हो गए।
दरअसल मामला बुधवार की दोपहर का है, जहां चरथावल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस साईकल सवार बच्चे को बचाने के चलते सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी, आपको बता दें प्राइवेट बस में 40 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे जो चरथावल थाना भवन से मुजफ्फरनगर जा रहे थे, इस घटना में गमिनियत यह रही थी 20-25 यात्री मामूली चोट लगने से घायल हो गए किसी को गंभीर चोटें नहीं आई, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बस में सवार सभी यात्रियों को बस से निकालकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here