स्टेयरिंग फेल होने से बसें टकराई, एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत

हरदोई जिले के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस शाहाबाद में हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस में घुस गई। हादसे में बिलग्राम के ग्राम घासीराम पुरवा निवासी भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए।

पीएम की रैली में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह बिलग्राम से कार्यकर्ता बस से शाहजहांपुर जा रहे थे। शाहाबाद-शाहजहांपुर हाईवे पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़ी कार्यकर्ताओं से भरी बस में पीछे से जा घुसी।

आसपास मौजूद लोगों ने बसों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इस बीच रैली में शामिल होने जा रहे हरदोई पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने पुलिस को सूचना दी। एसडीएम सौरभ दुबे व सीओ सतेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
हादसे में भाजपा के निवर्तमान बूथ अध्यक्ष रूपराम (40) निवासी मक्कूपुरवा बिलग्राम सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी भिजवाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने घायल रूपराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रूपराम की मौत हो गई। 

घायलों के नाम
हादसे में राजेंद्र कुमार (45) ग्राम रद्धेपुरवा, राजेश (40) निवासी कस्बा बिलग्राम, सियाराम (62) कस्बा बिलग्राम, शिवराज (36) व रामू (25) ग्राम घासीपुरवा, रामसागर (34) मक्कूपुरवा बिलग्राम, जैसाराम (35) घासीपुरवा बिलग्राम, शिवलाल (60) निवासी मक्कूपुरवा, बिहारी (70) निवासी ग्राम उम्मेद पुरवा बिलग्राम घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here