ममता बनर्जी से मिले बिजनेसमैन गौतम अडानी

बिजनेसमैन गौतम आडानी ने आज मुंबई में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात (Gautam Adani Meet Mamata Benarjee) की. इस दौरान गौतम आडानी से सीएम को ताजपुर बंदरगाह में निवेश करने का प्रस्ताव दिया. बता दें कि अप्रैल 2022 में कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट होने जा रहा है. इससे पहले ममता बनर्जी और गौतम आडानी की मुलाकात निवेश (Investment) को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बंगाल बिजनेस समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. बता दें कि ममता बनर्जी पिछले हफ्ते जब पीएम मोदी से मिलने दिल्ली आई थीं. उसी दौरान उन्होंने बिजनेसमैन गौतम आडानी को आमंत्रण दिया था.

आज गौतम आडानी (Gautam Adani) ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि सीएम बनर्जी के साथ बंगाल में अलग-अलग निवेश पर चर्चा की गई. उन्होंने बंगाल बिजनेस समिट (Bengal Business Summit) में शामिल होने की भी जानकारी दी. बता दें कि बिजनेस समिट को लेकर सीएम ममता बनर्जी लगातार दूसरी पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं.

मुंबई में राजनीतिक हस्तियों से मिलीं ममता बनर्जी

हाल ही में उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी.  तीन दिन के मुंबई दौरे पर पहुंचीं सीएम बनर्जी ने एक भी कांग्रेस नेता से मुलाकात नहीं की. बता दें कि ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि विदेश में बैठकर राजनीति नहीं हो सकती. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब यूपीए का कोई अस्तित्व नहीं है.

बंगाल बिजनेस समिट की तैयारियां तेज

हालांकि शरद पवार ने साफ किया था कि कांग्रेस को अलग रखकर किसी भी तरह के विकल्प देने की कोई कोशिश नहीं है. उन्होंने कहा था कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल बिजनेस समिट की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. मुंबई दौरे पर उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह यहां पर यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बिजनेसमैन से मुलाकात करेंगी. उन सभी को वह बंगाल समिट के लिए आमंत्रित करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here