उधार के पैसों के विवाद में रंजिश को लेकर कर दी व्यवसायी की हत्या, तीन गिरफ्तार

बीती एक अप्रैल को ब्यावर में एक नामचीन व्यवसायी की नृशंस हत्या के आरोप में साकेत नगर थाना पुलिस ने हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।

शहर के नामी व्यवसायी मनजीत सिंह दुआ की नृशंस हत्या के मामले में साकेत नगर थाना पुलिस को पांच दिन बाद कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद के कारण साजिश रचकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। 

एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि गत 1 अप्रैल को साकेत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सेदड़ा रोड पर सूर्यमहल होटल के सामने एक खंडहर में एक व्यक्ति की हत्या हुई है, जिस पर साकेत नगर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

मामले में जिला पुलिस स्पेशल टीम व साकेत नगर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन किया, जिसके आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित करके उनकी निगरानी शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी जिले के बाहर छुपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के बाहर कई स्थानों पर दबिश दी एवं हत्या के तीनों आरोपियों मोहन सिंह, श्याम सिंह व महेंद्र सिंह को डिटेन कर लिया। 

एएसपी जांगिड़ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मोहन सिंह का मृतक मनजीत सिंह से रुपयों का लेनदेन था। मृतक द्वारा मोहन सिंह से उधार के रुपये मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर मोहन सिंह मृतक से रंजिश रखने लगा और बदला लेने की नीयत से उसने श्याम सिंह तथा महेंद्र सिंह को साथ लेकर षड्यंत्र रचकर गत एक अप्रैल को सेंदड़ा रोड पर एक होटल के सामने स्थित खंडहर में मंजीत सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। एएसपी जांगिड़ ने बताया कि पुलिस वारदात में प्रयुक्त हथियार तथा वाहन के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here