SBI में 31 मई तक मिलेंगी केवल 4 सुविधाए, पढ़े पूरी खबर

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ब्रांच के टाइम टेबल में बदलाव किया है. बैंक के मुताबिक, कोरोना की वजह से अब एसबीआई ब्रांच की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. अब 31 मई, 2021 तक एसबीआई के ब्रांच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे. अगर आपको बैंक का कोई काम निपटाना है तो इस समयसीमा के अंदर ही बैंक जाना होगा.

कोरोना महामारी के चलते SBI ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया है. बैंक ने नोटिफिकेशन में कहा है कि बैंक के प्रशासनिक कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ पहले की तरह पूरे बैंकिंग कार्य अवधि में काम करेंगे. बता दें कि कोरोना संकट में बैंक कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ऐसे में अपने कर्मचारियों की जिंदगी को बचाने के लिए सरकारी बैंकों के अलावा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने भी यह फैसला किया है.

31 मई तक बैंक में मिलेगी सिर्फ ये चार सुविधा

बैंक केवल टाइमिंग ही में बदलाव नहीं किया है बल्कि उसने सर्विसेज में भी कटौती की है. अब 31 मई तक बैंक में कुछ सेवाएं ही मिलेंगी. बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि 31 मई तक बैंक में सिर्फ कैश जमा करना, चेक संबंधित काम, डिमांड ड्राफ्ट/आरटीजीएस, एनईएफटी, गवर्मेंट चालान संबंधित काम ही किए जाएंगे.

ये भी करना होगा फॉलो

भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में जाने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बैंक ब्रांच में जाने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

14 घंटे तक बंद रहेगी बैंक की ये सर्विस

RBI ने अपने ट्वीट करके बताया है NEFT सर्विस 23 मई को 14 घंटे तक काम नहीं करेगा. लेकिन RTGS सर्विस पूरी तरह से काम करती रहेगी.

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) पूरे देश में चलाया जाने वाला पेमेंट सिस्टम है जिसमें किसी बैंक के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. एनईएफटी ऑनलाइन बैंकिंग का हिस्सा है जिसमें मिनटों में पैसा ट्रांसफर होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here