बलिया हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, अभी पुलिस की पकड़ से दूर है मुख्य आरोपी धीरेंद्र

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बयानवीर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने गोलीकांड के आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के बारे में कहा है कि वह मेरा और पार्टी का सहयोगी है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा का उसने बहुत सहयोग किया है। आरोपी का बचाव करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू की थी। कहा कि उधर से सैकड़ों लोग लाठी-डंडा लेकर धीरेंद्र सिंह के परिवार पर टूट पड़े। मीडिया पर आरोप लगाया कि धीरेंद्र सिंह के परिवार के कई लोग घायल होकर अस्पताल में हैं, इसको कोई नहीं दिखा रहा।

विधायक सुरेंद्र सिंह ने धीरेंद्र सिंह को अपना सहयोगी बताते हुए कहा कि गोलीकांड का वो समर्थन नहीं करते लेकिन अधिकारियों के माध्यम से उन्होंने सुना है कि पहले मारपीट उन लोगों ने ही शुरू की थी। धीरेंद्र सिंह की बहन, भाभी और पिता पर लाठी-डंडों से हमला किया गया लेकिन इस बात की मीडिया चर्चा नहीं कर रहा है। विधायक ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए यहां तक कह दिया कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।

विधायक ने कहा कि कोटे की दुकान के लाइसेंस के लिए खुली बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने फैसला लिया जा रहा था। एक पक्ष के पास दस्तावेज थे लेकिन दूसरे पक्ष के पास नहीं थे। दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी जिसमें कई लोग घायल हैं। धीरेंद्र सिंह के परिजनों को वो मारने दौड़े इसलिए क्रिया की प्रतिक्रिया हुई।

आरोपी का बचाव करते हुए मीडिया पर विधायक ने पक्षपात करने का आरोप लगाया। कहा कि मीडिया समाज को न्याय से वंचित करना चाहती है। आरोपी धीरेंद्र सिंह के साथ अपना वीडियो वायरल होने पर विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वे इलाके के जनप्रतिनिधि हैं। उनको जन्मदिन जैसे अवसर पर बहुत लोग बधाई देने आते हैं और मिठाई खिलाते हैं। कहा कि कोई मेरे दरवाजे पर आएगा तो मैं तो उसका स्वागत ही करूंगा।

बलिया में कोटे के बंटवारे को लेकर बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पुलिस अधिकारियों के सामने ही मारपीट हुई और भगदड़ मची। आरोपी धीरेंद्र सिंह ने गोली चलाई जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक के परिजन का पुलिस पर आरोप है कि उसने आरोपी को फरार होने दिया। इस मामले में मौके पर मौजूद एसडीएम और सीओ समेत सभी पुलिसकर्मियों को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here