मेरे शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने दिल्ली में दवाई देने की प्रक्रिया को भी रोक दिया. ये कैसे रामभक्त हैं. क्या ये दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हैं. इन्होंने फरिश्ते स्कीम को भी बंद करवा दिया है. दिल्ली में इतनी भी पावर नहीं है कि मैं किसी चपरासी का भी ट्रांसफर कर सकूं.

राजधानी में पानी के संकट को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी और सीवर का काम रुका हुआ है. पानी का संकट हो रहा है. दिल्ली में पानी के बिलों का बुरा है और बिल अनाप-शनाप आ रहा है. केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया.

बीजेपी को आम आदमी पार्टी से है खतरा- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया हेमंता बिस्व सरमा नहीं हैं. उन्हें सीएम का पोस्ट नहीं चाहिए था. मनीष सिसोदिया नहीं टूटे हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि इनके पास विधायकों को खरीदने के लिए कहां से इतने पैसे आए. वहीं, उन्होंने ईडी के समन को लेकर कहा है कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे.

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पर हमले किए जा रहे हैं. पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब देश का बच्चा-बच्चा चर्चा करने लग गया है कि क्या मोदी केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. इस तरह का आक्रमण कभी नहीं देखा गया है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि आज देश के अंदर आम आदमी पार्टी से बीजेपी को सबसे बड़ा खतरा है, जिसकी वजह से बीजेपी उनकी पार्टी को कुचलना चाहती है.

सीएम केजरीवाल ने दी बीजेपी को चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोई पार्टी नहीं हरा पाई तो आम आदमी पार्टी 2029 में देश को बीजेपी से मुक्ति दिलाएगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद बिजली फ्री की गई है. मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वो गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में से किसी भी एक राज्य में बिजली फ्री करके दिखाए. बीजेपी को दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पच नहीं रही है. यही कारण है कि वो मेरे कामों को रोकने की कोशिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here