कैप्टन बोले-ईडी हो या कोई और मैं किसी से नहीं डरता,बोले-केजरीवाल नूं झूठ बोलण ते खट्टर नूं कुट्टण दी आदत.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। कहा, केंद्र को चाहिए कि वह किसानों की बात सुनें और उनकी मांगें माने। सीएम शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। कैप्टन ने परकाश सिंह बादल परिवार और अरविंद केजरीवाल से लेकर मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने अपना हक लेने के लिए ठंड में सड़कों पर डटे किसानों की लड़ाई को मज़ाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा बादल के कारण 13 वर्षों तक मैंने कोर्ट चक्कर काटे हैं क्योंकि बादलों ने मेरे खिलाफ केस बनाए थे लेकिन मुझे ईडी का कोई डर नहीं है।

बादल ने कौन सी जंग लड़ी और कौन सा बलिदान दिया
खेती कानूनों पर दोहरे मापदंड अपनाने के लिए कैप्टन ने कहा कि बादलों ने पलटी मारी है। परकाश सिंह बादल की तरफ से पद्म विभूषण वापस किए जाने पर कहा कि मैं नहीं जानता कि बादल को पद्म विभूषण क्यों मिला था। कैप्टन ने पूछा, बादल ने कौन सी जंग लड़ी है या कौन सी बलि दी। सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमोंडल का हिस्सा होने के नाते हरसिमरत उस मीटिंग में शामिल थी, जिस दौरान कृषि अध्यादेशों को पास किया गया था। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या वह अनपढ़ हैं, जो पढ़ नहीं सकती थीं। सीएम ने कहा ‘‘केजरीवाल नूं झूठ बोलण दी आदत है ते खट्टर नूं कुट्टण दी। कहा खट्टर सरकार ने तो बुज़ुर्ग किसानों को भी नहीं बख्शा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here