लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो की मौत

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद  में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे लखनऊ से आगरा आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन-50 के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही कार सवारों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गगन गौड़ व एक्सप्रेस वे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को कार से निकाल कर सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। 

माइल स्टोन 50 के पास हुआ हादसा

फैजाबाद के रकाबगंज का रहने वाला सलमान मंगलवार सुबह कार को चलाते हुए आगरा आ रहा था। कार में गुलनाज पत्नी अशरफ, अशरफ पुत्र बहाजुद्दीन और शरफुद्दीन पुत्र रिजवान निवासी कांशीराम कॉलोनी कटरा जैदपुर देहात बाराबंकी बैठे हुए थे। जब कार नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 50 के समीप पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में शरफुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सलमान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

बेटी से मिलने आ रहा था परिवार

हादसे की जानकारी होते ही थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कार से घायलों को बाहर निकाला और सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद भेज दिया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजन को मोबाइल से दी गई। परिजन फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। अस्पताल पहुंचे शरफुद्दीन के दामाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि वे अपनी बेटी से मिलने उसके घर दुर्गेश नगर सिकंदरा आगरा आ रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में दो की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here