कैश कांड: झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को मिली जमानत

कोलकाता में 50 लाख के साथ पकड़े गए अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता के निचली अदालत से जमानत मिल गई है. सोमवार को जमानत मिलने के बाद भी उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ नहीं हो पाया है क्योंकि वह ईडी के एक मामले में भी आरोपी हैं.  31 जुलाई से वह कोलकाता में जेल में बंद हैं. इससे पहले 2 सितंबर को ईडी कोर्ट में हुई पेशी के बाद उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी. आपको बता दें कि कोलकाता कैश कांड मामले में कोलकाता के प्रेसीडेंसी सुधार गृह में वकील राजीव कुमार बंद हैं. कैश कांड का मामला सामने आने के बाद वह ईडी द्वारा मनी लाउंड्रिंग मामले में भी आरोपी बनाए गए हैं. ईडी की सूत्रों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजीव कुमार फिलहाल ईडी की न्यायिक हिरासत में है और इस मामले में अगली पेशी 16 सितंबर को होने वाली है. इसलिए बिना ईडी कोर्ट से जमानत लिए वह जेल से बाहन नहीं आ पाएंगे.

किस मामले में मिली जमानत 
बता दें कि कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग ने हैरिसन स्ट्रीट में अवस्थित व्यावसायिक परिसर से बीते 31 जुलाई की रात को 50 लाख नकद के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही वह कोलकाता की जेल में हैं. राजीव कुमार पर एक व्यवसाई से पीआईएल से उनका नाम हटाने की एवज में 50 लाख रुपए लेने का आरोप है. पैसे के साथ गिरफ्तार होने के बाद ईडी ने भी अलग से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है और पिछले महीने ईडी ने राजीव कुमार को 12 दिनों की रिमांड पर भी लिया था जिसके बाद उन्हें वापस कोलकाता भेज दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here