राजस्थान:दुबई से सूटकेस के कार्डबोर्ड में छुपा कर लाया 24.50 लाख का 456 ग्राम सोना पकड़ा

  • स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर आया था यात्री

जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। दुबई से जयपुर आए एक यात्री से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 465 ग्राम सोना बरामद किया। यात्री दोपहर में स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था।

कार्डबोर्ड में सोना फॉइल) के रूप में लिपटा हुआ था
कस्टम कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री पर शक हुआ। ग्रीन चैनल पर जांच के दौरान यात्री से पूछताछ की गई। सामान की जांच में यात्री के बैगेज में एक कार्डबोर्ड मिला। कार्डबोर्ड को खोलने पर उसके अंदर सोना पत्ती (फॉइल) के रूप में लिपटा हुआ था।

इससे पहले 3 जुलाई को 15.67 करोड रुपए का सोना पकड़ा गया था
सोने को अलग कर इसका वजन 465 ग्राम पाया गया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 24.50 लाख रुपए है। आरोपी से तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर इससे पहले 3 जुलाई को भी सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ था। जब 11 आरोपियों से 32 किलो सोना बरामद किया गया था। जिसका मूल्य 15.67 करोड रुपए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here