सीडीएस रावत पूर्व में भी हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे थे

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि.) ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सोच से ही यूथ फाउंडेशन बना था। उनकी सोच और दूरदर्शिता को देखते हुए यूथ फाउंडेशन का नाम जनरल रावत के नाम से रखा जाएगा।


अचानक उड़ते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर
कोठियाल ने कहा कि इससे पहले भी ऐसा हादसा हुआ था, जिसका मैं गवाह हूं। बताया कि जब वह दीमापुर में कोर कमांडर थे और किसी ऑपरेशन को मॉनिटर करने के लिए हेलीकॉप्टर से निकल रहे थे, अचानक उड़ते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे उन्हें हल्की चोट भी लगी। यह जज्बा ही था कि थोड़ी देर बाद बिना कोई परवाह किए दूसरा हेलीकॉप्टर लिया और अपने मिशन पर निकल पड़े।

कर्नल ने कहा कि बुधवार को हुई दुर्घटना के बाद मुझे उम्मीद थी कि ऐसी कुछ खबर यहां से भी आएगी कि वह जिंदगी और मौत की लड़ाई में मौत को हरा कर बच निकलेंगे, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। कहा कि जनरल रावत के फैसले आज सेना में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम में घुसपैठ को नाकाम करना बिपिन रावत के नेतृत्व में ही हुआ। कोठियाल ने कहा कि जनरल रावत की सोच से यूथ फाउंडेशन बनाया। उनकी याद में यूथ फाउंडेशन का नाम ‘बिपिन रावत यूथ फाउंडेशन कैंप’ रखा जाएगा। 


पर्वतपुत्र को खोने के गम में डूबा शहर
सीडीएस बिपिन रावत को खोने के गम में को पूरा शहर शोक में डूबा रहा। जगह-जगह शोक सभाएं की गईं। और सीडीएस बिपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी सदस्यों ने सीडीएस विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सीडीएस रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असमय मृत्यु से उत्तराखंड ने अपना वीर सपूत खो दिया। 


आंदोलनकारियों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी संगठन व संयुक्त नागरिक संगठन ने सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी और दुर्घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर आंदोलनकारी जगमोहन सिंह नेगी, सुरेंद्र सजवाण, सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती, पूरण सिंह लिंगवाल, केशव उनियाल, मुकेश नरायण शर्मा, राधा तिवारी, सुमित थापा, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, रामलाल खंडूड़ी, दिनेश भंडारी, सतपाल चौहान, प्रभा नैथानी, जयदीप सकलानी, आचार्य विपिन जोशी, रावत, तनवीर सिंह और अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति, सिख वेल्फेयर एसोसिएशन, सर्व धर्मसमभाव समिति, मैती आदि सामाजिक संगठनों ने उनके जाने पर दुख जताया। अखिल गढ़वाल सभा भवन देहरादून में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई, जिसमें सभा के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में जनरल रावत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here