लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर होली का जश्न, ‘नौलखे ने फेल किया’ पर जमकर झूमे जवान

कोरोना महामारी के बावजूद देशभर में होली का खूब रंग चढ़ा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग रंगों में सराबोर रहे। सफेद बर्फ से ढंके लद्दाख के पहाड़ भी रंग और गुलाल से रंगीन हो उठे। गलवान घाटी में भी जवानों ने जमकर गुलाल उड़ाए। यहां होली का उत्साह देखते ही बना। यहां होली इसलिए भी विशेष थी क्योंकि कुछ ही महीने पहले जवानों ने चीन को मात देकर उसके सैनिकों को खदेड़ दिया था।

17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गलवान घाटी के पास आईटीबीपी के जवानों ने जमकर होली खेली। ना सिर्फ उन्होंने एक दूसरे को रंग लगाया और मुंह मीठा कराया, बल्कि खूब नाचे। सपना चौधरी के गाने पर जवान देर तक थिरकते रहे। जवानों के चेहरों पर उस जीत का उत्साह साफ नजर आया है, जिसमें उन्होंने चीन को चित कर दिया। 

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में पिछले साल की गर्मियों से ही सेना के जवान चीन की आक्रामकता का मुकाबला कर रहे थे। गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 वीर सपूतों ने शहादत दी, लेकिन उन्होंने चीन के भी दांत खट्टे कर दिए। चीन को भी इस झड़प में काफी नुकसान उठाना पड़ा और महीनों तक एलएसी पर बेवजह आक्रामकता दिखाने के बाद पीएलए को पीछे हटना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here