केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा- 15 जून तक सभी राज्यों को फ्री में दी जाएंगी कोरोना वैक्सीन की 5.86 करोड़ डोज

कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान में और तेजी लेन को लेकर केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 1 मई से 15 जून तक कोरोना वैक्सीन की 5.86 करोड़ डोज मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी. मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से मिले अनुमान के अनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन की सीधी खरीद के लिए जून के अंत तक कुल 4.87 करोड़ डोज उपलब्ध होंगी.

जून तक वैक्सीन की सप्लाई की स्पष्ट समय सीमा के साथ, इन अनुमानों को देखते हुए और टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए वैक्सीन की उपलब्ध डोज का पर्याप्त और तुरंत इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वे टीकाकरण के लिए जिलावार (District wise) और वैक्सीनेशन सेंटर्स के हिसाब से योजना तैयार करें. केंद्र सरकार की तरफ से ये फैसला इसलिए किया गया है, क्योंकि कई राज्य लगातार वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रहे हैं.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भी सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस तरह की योजना के बारे में जनता में जागरूकता लाने और वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ न लगने देने और कोविन ऐप (Co-WIN app) पर टीकाकरण के लिए आसानी से तारीख और समय प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने जैसी चीजें सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग मीडिया मंचों का इस्तेमाल करें.

राज्य सरकारों और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स, दोनों को सलाह दी गई है कि वे CoWIN डिजिटल मंच पर अपने टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी प्रकाशित करें और सिर्फ एक ही दिन का टीकाकरण कार्यक्रम प्रकाशित न करें. इससे राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन मिलने में आसानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 18.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4.22 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here