कोविड-19 के नए वेरिएंट आने पर केंद्र ने राज्यों को चेताया

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद दोबारा बढ़ने शुरू हो गए हैं। अगर पिछले 9 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मृत्यु दर में 121 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 437 तक पहुंच गया।

वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने की अपील की है। 

देहरादून में में 11 आईएफएस अधिकारी पॉजिटिव
उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में 11 आईएफएस अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, कर्नाटक के धारवाड़ के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी थी। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज भवन के साथ ही दो हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं।  करीब एक हफ्ते पहले कुछ छात्र एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। उन छात्रों का कोरोना टेस्ट करने पर सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी 
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि अगर टेस्टिंग में कमी की गई तो संक्रमण का सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में बंगाल सहित कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रही है।  

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक रोजाना औसतन 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट कर दिया गया है।

8.1.1529 वैरिएंट को लेकर चेताया
इसके अलावा राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव (स्वास्थ्य) को लिखा कि बोत्सवाना (3 मामले), दक्षिण अफ्रीका (6 मामले) और हांगकांग (एक मामला) में कोविड-19 के 8.1.1529 वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। जोखिम वाले इन देशों की यात्रा करने वाले या यहां से आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कठोर स्क्रीनिंग और परीक्षण होना चाहिए। इनके संपर्कों को भी ट्रैक और परीक्षण किया जाना चाहिए। 

आरटी-पीसीआर पर ध्यान दें
भूषण ने पत्र में लिखा कि बंगाल में अभी पॉजिटिविटी रेट 2.1 फीसदी है। पिछले चार हफ्तों में यह सबसे ज्यादा है। कई जिलों में संक्रमण दर बढ़ रही है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24-परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट की जगह आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल के अलावा गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को भी पत्र लिखा है। केरल को लिखे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य अगस्त में 2.96 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा था, जिसे घटाकर अब 56 हजार कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here