बेटे की हत्या से सीईओ ने किया इनकार, पुलिस ने कराई सेठ की मनोवैज्ञानिक जांच

अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या की आरोपी स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई की सीईओ सूचना सेठ लगातार हत्या से इनकार कर रहीं हैं। हालांकि, पुलिस को सेठ के दावों पर भरोसा नहीं है। शनिवार को पुलिस सेठ को उस आपर्टमेंट में लेकर गई, जहां सेठ ने कथित तौर पर बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने वहां क्राइम सीन को रिक्रियेट करने की कोशिश की।

पुलिस का कहना है कि सूचना जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। पुलिस ने बैग से मिले नोट के आधार पर सेठ की मनोवैज्ञानिक जांच कराई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नोट में मिली जानकारी से संकेत मिल रहे हैं कि सेठ गहरे अवसाद में हैं। हालांकि, अदालत में पेश करते समय और पूछताछ के दौरान बातचीत में वह पूर आत्मविश्वास के साथ बात कर रही थीं। उन्हें देखने में ऐसा लगता है कि उन्हें बेटे की मौत का कोई पश्चाताप नहीं है। सेठ के व्यवहार में भी फर्क नहीं दिखता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सूचना के पति वेंकट रमन ने गोवा पहुंचकर बयान दर्ज कराए हैं। 

कौन है सूचना सेठ?

सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के अनुसार, वह एआई स्टार्टअप ‘माइंडफुल एआई लैब’ की संस्थापक और सीईओ है। दी गई जानकारी के अनुसार, वह साल 2021 में एआई एथिक्स की 100 सबसे मेधावी महिलाओं में शामिल रही है। आरोपी महिला एआई नैतिकता की विशेषज्ञ है और डाटा साइंटिस्ट है। सूचना सेठ हावर्ड यूनिवर्सिटी समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में फेलो (अध्येता) भी रह चुकी है।  

ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे
सूचना सेठ अपने बेटे के साथ गोवा पहुंची थी और बीती 6 जनवरी से गोवा के केंडोलिम इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में रह रही थी। कुछ दिन यहीं रहने के बाद सूचना सेठ ने अपार्टमेंट के स्टाफ से कहा कि वह किसी काम से बेंगलूरू जाना चाहती है और इसके लिए एक टैक्सी का इंतजाम कर दें। इस पर स्टाफ ने महिला को सुझाव दिया कि वह टैक्सी के बजाय फ्लाइट से जाएं क्योंकि टैक्सी से जाना ज्यादा महंगा पड़ेगा, लेकिन महिला ने टैक्सी से ही जाने की बात कही। 

इस पर स्टाफ ने टैक्सी का इंतजाम कर दिया और महिला 8 जनवरी की सुबह बेंगलूरू के लिए निकल गई। महिला के जाने के बाद जब स्टाफ कमरे की सफाई करने पहुंचा तो उसने कमरे में खून के धब्बे देखे तो पुलिस को सूचना दी गई। स्टाफ ने पुलिस को ये भी बताया कि महिला जब बेंगलूरू के लिए निकली तो उसका चार साल का बेटा भी उसके साथ नहीं था और वह अपने साथ एक बड़ा सा बैग लेकर गई है। इस पर पुलिस ने सूचना सेठ को फोन किया और कमरे में खून के धब्बों और बेटे के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि उसके मासिक धर्म की वजह से खूब के धब्बे लगे और उसका बेटा उसके दोस्त के घर पर है, लेकिन महिला ने दोस्त के घर का जो पता बताया, वह जांच में फर्जी निकला। 

हत्या की वजह चौंकाने वाली
पुलिस ने महिला को ले जा रहे टैक्सी ड्राइवर को फोन करके उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। गोवा पुलिस की एक टीम भी महिला के पीछे भेजी गई। जब पुलिस ने महिला का बैग चेक किया तो उसमें उसके बेटे का शव बरामद हो गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे को पति से मिलने से रोकने के लिए उसने बेटे की हत्या को अंजाम दिया। महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। पुलिस ने महिला के पति को भी घटना की सूचना दे दी है, जो कि फिलहाल इंडोनेशिया के जकार्ता में है।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here