मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद चेन स्नेचर पकड़ा: पुलिस ने पैर में मारी गोली

मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान भगत सिंह रोड पर एक दुकान पर खड़ी युवती के गले से चेन लूटने वाले बदमाश के रूप में हुई। दबोचे गए बदमाश से लूटी गई चैन भी बरामद कर ली गई।

सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर एक पंसारी की दुकान पर अपने मौसा से ।इलने पहुंची युवती प्राची पुत्री रामकुमार तायल के गले से एक बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गया था। सोने की चेन लूटकर फरार होता बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी।

शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की तलाश शुरू की थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से शाहपुर-बुढ़ाना मार्ग रेलवे पुल के पास घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस की गोली लगने से घाय ल बदमाश पकड़ा गया।

चेकिंग के दौरान रुकने का किया गया था इशारा

चेकिंग के दौरान दो बदमाश बाइक पर आते नजर आए जिन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन उनमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी पहचान सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम डेरा भगीरथ थाना झींझाना, शामली के रूप में हुई।

आरोपी के पास से बरामद तमंचा।

तमंचा और लूटी गई चेन बरामद

पुलिस ने बदमाश से भगत सिंह रोड पर यूवती के गले से लूटी गई चेन और एक तमंचा बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here