पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान गिरफ्तार

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सेना में कार्यरत एक जवान को शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सेना का जवान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कई एजेंटों के साथ संपर्क में था और सोशल मीडिया के जरिए देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होने वाली सूचनाएं साझा कर रहा था।

आरोपी की पहचान गुजरात राज्य के जिला पंचमहल के फल्यू रोड निवासी क्रुनाल कुमार बारिया के रूप में हुई है। मौजूदा समय में सेना का यह जवान फिरोजपुर कैंट में तैनात है, जो सोशल मीडिया एप के जरिए आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में था। सेना के आईटी सेल में तैनात इस जवान ने बहुत संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर के साथ साझा कीं। पाकिस्तान की एजेंसी की तरफ से उसे भुगतान किया गया।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि साल 2020 में फेसबुक के जरिए यह जवान पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिसर (पीआईओ) सिदरा खान के संपर्क में आया। फेसबुक और मैसेंजर के जरिए संपर्क के बाद ये व्हाट्सएप और कई अन्य प्राइवेट मैसेजिंग और कॉलिंग एप पर आ गए। आरोपी जवान पीआईओ के दो पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों और एक इंडियन नंबर पर संपर्क कर रहा था।

अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी
एसएसओसी के अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जवान पीआईओ महिला अधिकारी के आकर्षण में आकर आईएसआई के लिए काम करने लगा और सोशल मीडिया के जरिए जानकारियां साझा करने लगा। उसके मोबाइल की जांच के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अधिकारियों को मिले हैं। इसके बाद एसएसओसी ने आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 120-बी आईपीसी के तहत अपने थाने में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि अभी तक इसने कितनी जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ सांझा की और इसके साथ सेना में या बाहर कौन लोग काम कर रहे थे। सेना के इस जासूस को 24 अक्तूबर को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

एसएसओसी ने मार्च 2019 और जनवरी 2021 में गिरफ्तार किए थे सेना के जवान
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) इससे पहले भी सेना में तैनात जवान राम कुमार को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार कर चुका है। जालंधर के नालवा रोड स्थित न्यू दशहरा कालोनी का राम कुमार मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमआईएस) जालंधर में तैनात था और इसे एसएसओसी के अधिकारियों ने पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ जानकारियां साझा करते समय गिरफ्तार किया था। तब एसएसओसी के अमृतसर थाने में 14 मार्च, 2019 को इसके खिलाफ ऑफिशियल एक्ट 3,4,5,9 और 120-बी आसीपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

मुकदमा दर्ज
इसके बाद जनवरी 2021 को गुरदासपुर जिले के थाना बहरामपुर के गांव मल्लियां निवासी सेना के मनप्रीत सिंह, गुरदासपुर जिले के दोरांगला थाना क्षेत्र के गांव वजीर अफगाना के लवजोत सिंह उर्फ लभा और इसी जिले और थानाक्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी रमन कुमार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में गिरफ्तार किया था। तब 26 जनवरी को भी इनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3,4,5 और 9 के अलावा आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here