चंडीगढ़: बहबल शूटिंग पीड़ित का आज नेशनल हाईवे पर धरना

बहबल कलां गोलीकांड अब राज्य की CM भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार की मुश्किल बढ़ाएगा। इंसाफ की मांग कर रहे पीड़ित आज बठिंडा-कोटकपूरा नेशनल हाइवे जाम करेंगे। पीड़ितों ने अनश्चितकालीन जाम का ऐलान किया है। पीड़ितों का आरोप है कि पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल गोलीकांड के साजिश कर्ता हैं। इसके अलावा बेअदबी के आरोपियों की सुरक्षा भी वापस ली जाए। इस मामले में पंजाब कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष नवजोत सिद्धू भी धरने में पहुंचेंगे।

फरीदकोट इलाके में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। पीड़ितों का आरोप है कि सिख संगत वहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, जिस पर सरकार के कहने पर पुलिस ने गोलियां चलाई। प्रदर्शन कर रहे सुखराज सिंह ने कहा कि बेअदबी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर गोली चलाने वालों पर कार्रवाई करनी होगी। इसमें एक गोली मेरे पिता को लगी थी, जिनकी मौत हो गई थी। इसके बावजूद हमें आज तक इंसाफ नहीं मिला।

नवजोत सिद्धू अपनी ही कांग्रेस सरकार में इस मुद्दे को उठाते रहे। उन्होंने तत्कालीन CM चरणजीत चन्नी के लगाए एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को भी हटवाया। सिद्धू का कहना था कि एडवोकेट देयोल ने ही गोलीकांड के आरोपी पूर्व DGP सुमेध सैनी और अन्य आरोपियों को ब्लैंकेट बेल दिलवाई। सिद्धू कई बार यहां जाकर इंसाफ का भरोसा दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले में किसी को कोई सजा नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here