चंडीगढ़: CM मान ने की किसानों के साथ बैठक

मुक्तसर के लंबी में किसानों और रेवेन्यू अफसरों के बीच हुए झगड़े के बाद CM भगवंत मान ने मंगलवार को चंडीगढ़ में किसान संगठनों से मीटिंग की। इसके बाद किसान नेता जोगिंदर उगराहां ने कहा कि सीएम ने मुक्तसर के DC और DSP पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का आदेश दे दिया है। इसके अलावा किसानों के खिलाफ दर्ज किए केस भी रद्द होंगे। यहां मुआवजे को लेकर कुछ दिन पहले किसानों और रेवेन्यू अफसरों में टकराव हो गया था। जिसके बाद पटवारी और रेवेन्यू अफसर हड़ताल पर चले गए थे।

किसान नेताओं ने कहा कि मुक्तसर जिले में नुकसान के 50% मुआवजे पर सहमति बन गई है। इसमें 50 करोड़ रुपया किसानों को मिलेगा। वहीं इसका 10% यानी 5 करोड़ रुपया खेत मजदूरों को मिलेगा। इसके अलावा पटियाला, फाजिल्का, अमृतसर में हुई ओलावृष्टि से नुकसान की भी जल्द गिरदावरी होगी। किसान नेताओं ने कहा कि पहले खेत मालिक किसान से ठेका भी ले जाता और मुआवजा भी, इस बार यह तय हुआ कि मुआवजा खेती करने वाले यानी काश्तकार को ही मिलेगा।

फिलहाल किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म करने पर फैसला नहीं लिया है। उनका कहना है कि हमने डीसी और डीएसपी को सस्पेंड करने की मांग की है। सरकार ने कहा कि डीसी हरप्रीत सूदन को बदला जा चुका है। इस पर किसानों ने कहा कि डीसी को छोटे से बड़े जिले में भेजकर इनाम दिया गया है। अब डीसी पर क्या कार्रवाई होगी, इसके बारे में सरकार ही फैसला करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here