चंडीगढ़: खनौरी सीमा पर गोली लगने से किसान की मौत मामले की न्यायिक जांच की मांग

बुधवार को किसान आंदोलन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की गोली लगने से हुई मौत के मामले की हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है। इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का हाईकोर्ट से आग्रह किया गया। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की बेंच के सामने इस याचिका पर सुनवाई किए जाने की आज मांग की गई। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि किसान आंदोलन को लेकर हाईकोर्ट में पहले से दो जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस याचिका पर भी उन्हीं के साथ 29 फरवरी को सुनवाई की जाएगी।

इस मांग को लेकर एडवोकेट हरिंदर सिंह ईशर ने यह अर्जी दायर की है और कहा है कि कल खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई है। यह बड़ा ही गंभीर मामला है। इसलिए इसकी जांच हाईकोर्ट के किसी रिटायर्ड जज से करवाई जाए और साथ ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से हरियाणा पुलिस प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पैलेट गन का इस्तेमाल कर रही है, उसका रिकॉर्ड भी मांगा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here