चंडीगढ़: अकाली नेता की ड्रग्स केस खारिज करने की मांग, SC में सुनवाई आज

ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मजीठिया ने SC से ड्रग्स केस खारिज करने की मांग की है। मजीठिया इस वक्त पटियाला सेंट्रल जेल में बंद हैं। 24 फरवरी को उन्होंने SC के आदेश पर ही मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद से वह जेल में बंद हैं। अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है।

सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया के वकीलों ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीति की वजह से ड्रग्स केस दर्ज किया गया। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस सरकार ने यह केस दर्ज किया। उन्होंने इसके सपोर्ट में तत्कालीन सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान रहे नवजोत सिद्धू के मजीठिया को जेल में डालने वाले बयान भी लगाए हैं। इसके अलावा यह भी बताया कि किस तरह केस दर्ज करने के लिए ADGP को बदला गया। इसके अलावा सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को खास तौर पर इसी काम के लिए DGP बनाया गया।

मजीठिया पटियाला जेल में खुद को जान का खतरा बता चुके हैं। इस संबंध में मोहाली कोर्ट में याचिका दायर की है। अकाली नेताओं का दावा है कि मजीठिया को जेल में बब्बर खालसा इंटरनेशनल , खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों और गैंगस्टरों से खतरा है। यह बात इंटेलिजेंस रिपोर्ट में भी कही गई है। इसके बावजूद मान सरकार ने उन्हें सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि जेल प्रबंधन ने आरोप नकार दिए थे। इस पर मोहाली कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here