चंडीगढ़ : तलवंडी साबो में वैसाखी पर उमड़ी संगत

वैसाखी के अवसर पर शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में संगत का सैलाब उमड़ आया। इस दौरान सिख कौम के नाम संदेश में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि हर सिख अपने घर में किरपान रखे। आज ही के दिन गुरु ने खालसा के हाथ में किरपान दी थी। किरपान हमारे पांच ककारों में शामिल है। जत्थेदार ने कहा कि जिनको इस बारे में पता नहीं वही तलवार रखने पर पाबंदी की बात करते हैं।

वहीं जत्थेदार ने कहा कि पंजाब में कोई गड़बड़ी नहीं, यहां पर अमन अमान और शांति है। लेकिन कुछ ताकतें पंजाब में गड़बड़ी की अफवाहें फैला रही हैं। गड़बड़ तब होती जब राज्य में भाईचारक सांझ टूट जाए और लोग आपस में लड़ें, लेकिन पंजाब में ऐसा कुछ नहीं हुआ। पंजाब में सभी समुदायों के बीच भाइचारक सांझ कायम है। 

जत्थेदार ने कहा कि सरकारी रुकावट के बावजूद संगत दमदमा साहिब माथा टेकने पहुंची है। वहीं दुख की बात है कि गुरु घर आने वाली संगत की चेकिंग की जा रही है। हालांकि सरकार की भी अपनी मजबूरी है।

पत्नी हरसिमरत के साथ माथा टेकने पहुंचे सुखबीर बादल
दोपहर को अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल अपनी सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल के साथ तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान सुखबीर बादल ने कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा कि भगवंत मान सरकार ने पुलिस की नाकाबंदी करवाकर गुरुघर को चारों तरफ से घेरा डलवा दिया। जिस के चलते इस बार संगत कम आ रही है, नहीं तो लाखों की तादाद में सिख संगत माथा टेकने तख्त दमदमा साहिब पहुंचती थी। 

बादल ने कहा कि मान सरकार पंजाब के काले दौर की याद दिला रही है। उस समय भी ऐसे ही काला दौर शुरू हुआ था। बादल ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि जो युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे पुलिस उनके घर में जाकर उनकी मां-बहनों को हिरासत में लेकर जा रही है, जो बहुत गलत है। पंजाब में काले दौर के समय भी ऐसा ही होता था। उन्होंने कहा कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार से अपील करते हैं कि पंजाब को फिर से काले दौर की तरफ न धकेला जाए। पंजाब को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास किए जाए।बरगाड़ी मोर्चे के मुख्य प्रवक्ता घर में नजरबंद
फरीदकोट में बरगाड़ी मोर्चे के मुख्य प्रवक्ता व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के साथी रणजीत सिंह वांदर को पुलिस ने उनके गांव वांदर डोड स्थित घर में ही नजरबंद कर दिया है। खालसा दिवस साजना के मौके पर उमड़ी भारी भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसी के चलते पुलिस एहतियात बरत रही है। यह गांव फरीदकोट के बाजाखाना से सटा हुआ है और मोगा जिले में पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here