चंडीगढ़: नगर निगम की बैठक में दस नए एजेंडे पारित

चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक शनिवार को हुई। पिछली बैठक में सभी एजेंडे रद्द होने के बाद पुराने एजेंडों को इस बार फिर से सदन की बैठक में लाया गया। इस दौरान सभी पार्टियां एजेंडे पर सहमत दिखीं और शुरू के एजेंडा बिना किसी हंगामे के पास हो गए। 

बैठक में इस बार 10 एजेंडे लाए गए। इसमें प्रमुख रूप से निगम की संपत्ति को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने, एनजीटी के निर्देश पर स्टोर्म वाटर लाइन डालने, पालतू कुत्तों को पालने व टहलाने के नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माना 5 हजार से घटाकर 500 रुपये करने, रायपुरकलां की गौशाला में पब्लिक हेल्थ के काम करवाने व फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने संबंधित काम करवाने का एजेंडा लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here