मालवा एक्सप्रेस के समय में बदलाव, अब दस मिनट पहले चलेगी

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Malwa Express Time Table। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस के आगमन-प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अब ट्रेन अपने तय समय से 10 मिनट पहले रवाना होगी। यात्रियों से समय का ध्यान रखने की अपील की गई है। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन के आगमन-प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 02919/02920 डा. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डा. अम्बेडकर नगर त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है। अब यह ट्रेन 26 मई से अगले आदेश तक डा. अम्बेडकर नगर महू से 11.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर 12. 05 बजे आकर12.15 पर रवाना होगी। मंडल के देवास (12.51/12.53), उज्जैन(13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा (14.51/14.53), अकोदिया(15.19/15.20), शुजालपुर (15.32/15.34), कालापीपल (15.47/15.48) एवं सीहोर(16.10/16.11) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा-डा. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन दिन चल रही है, 28 मई से अगले आदेश तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 08.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(08.38/08.39), आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन), कालापीपल(09.05/09.06), शुजालपुर09.18/09.20), अकोदिया (09.33/09.34), बेरछा (10.00/10.02), मक्सी (10.29/10.30),उज्जैन (11.20/11.35), देवास (12.30/12.32) एवं इंदौर (13.40/13.50) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन 14.30 बजे डा. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ते में आने वाले राजा की मंडी, बजालता, संगर एवं मनवाल स्टेशनों पर ठहराव समाप्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कोच कंपोजिशन एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here